InCollage_20241213_211948585
Advertisements

कोरबा। श्री हर किशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया था, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्याहीमुड़ा की प्राचार्या डॉक्टर फरहाना अली जो कि विज्ञान प्रेरणा पुरस्कार के जिला समन्वयक भी है, मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र में पूजा अर्चना व रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडल जैसे सौर ऊर्जा से संबंधित, जल शोधन संयंत्र, प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण, टेस्ला कॉइल आदि का प्रदर्शन किया गया, विद्यार्थियों ने अपने मॉडल को प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि के समक्ष न केवल अपनी समझ और रचनात्मक को उजागर किया, बल्कि उन्होंने प्रदर्शित किया कि व जटिल वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरलता से समझने और व्यावहारिक रूप से लागू करने में सक्षम है।

साथ ही विद्यार्थियों द्वारा इंस्टॉल लगाया जिसमें स्वादिष्ट व विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल थे इस प्रकार विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन का सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *