CollageMaker_20241216225017825
Advertisements

पीथमपुर, औद्योगिक नगरी पीथमपुर में रविवार देर शाम प्रदेश सरकार के मंत्री पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व वर्तमान नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री धार जिला प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।भाजपा नेता इस्लाम पटेल की होटल

माहताज का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के युवा नेता सद्दाम पटेल ठेकेदार अपने कई साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए। कैलाश विजयवर्गीय ने सद्दाम पटेल को गमछा पहना कर भाजपा में शामिल किया। सद्दाम पटेल कांट्रेक्टर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भाजपा की रीति नीतियों और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कैलाश विजयवर्गीय के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है।इस मौके पर धार महू लोकसभा प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार, देवास जिला पूर्व अध्यक्ष बहादुर मुकाती,प्रमोद झा ,भाजपा जिला अध्यक्ष इंदौर चिंटू वर्मा, धार जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, भाजपा नेता इस्लाम पटेल इसराईल पटेल मोमिन पटेल पत्रकार अमजद पटेल अंकित परिहार आदि व छेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

कैलाश विजयवर्गीय के आगमन पर कई मंचों से पुष्प मालाओ एवं पुष्य वर्षा कर बाबा स्वागत किया गया। प्रमुख रूप से राजकुमार रघुवंशी, मनोज जायसवाल, दिलीप सिंह पटेल , ,जीवन रघुवंशी, अशोक पटेल, डॉक्टर हेमंत पटेल, प्रदीप द्विवेदी ,संतोष पाटीदार ,राजेश खरे, संजय भैरवे कमल चौहान, लखन चौधरी,आदि ने स्वागत किया।ý

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *