IMG-20241218-WA0007
Advertisements

जिला कोरबा में गुरु घासीदास जी के 268वीं जयंती पर कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक 3 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह टीपी नगर स्थित सतनाम प्रांगण में मनाया जा रहा है. जिसके पहले दिन मंगलवार को इमलीडुग्गू से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए सतनाम भवन के प्रांगण पहुंची। इस शोभा यात्रा में पूरे जिले के समाज के प्रमुख युवा वर्ग एवं प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता, कोरबा सतनामी समाज कल्याण के सदस्य, सतनामी समाज के राजमहंतगण शामिल हुए। शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार के कला का प्रदर्शन भी समाज के लोगों द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि जयंती कार्यक्रम के दूसरे दिन-बुधवार को जयंती का मुख्य समारोह मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वाणिज्य कर एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, छ.ग. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत नेता शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जैतकम्भे पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

समापन समारोह दिनांक 19.12.2024, दिन- गुरूवार को होगा। इस दिन एस. के. बंजारा मुख्य कार्यपालक निदेशक सी.एस.ई.बी. कोरबा मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता यू. आर. महिलांगे करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि में मान. डी. आर. जाटवर, रामचन्द्र पाटले,. सुनिल पाटले नारायण लाल कुरें. किर्तन लाल भारद्वाज, मान. संत दास दिवाकर राज महंत, जे.पी. कोशले राज महंत, कला राम कुर्रे राज महंत, अमरनाथ बंजारे जिला महंत आदि के अतिथ्य में समापन समारोह का आयोजन सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *