IMG_20241220_193458
Advertisements

कोरबा-कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र में घूम रहे एक घायल हाथी का ट्रेंकुलाइज कर उपचार किया गया। उसके पेट में चोट होने से वह ज्यादा चल नहीं पा रहा था।
घायल हाथी ग्राम करतला में घुस गया था। जिसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। वन विभाग ने घायल हाथी के उपचार के लिए चिकित्सको की टीम बुलाई थी। जंगल सफारी रायपुर से डॉ. राकेश वर्मा, तमोर पिंगला अभयारण्य से अजीत पांडे और कानन पेंडारी से डॉ. पी.के. चंदन ने बड़मार के जंगल में पहले उसे ट्रेंकुलाइज किया। इससे हाथी मौके पर ही खड़ा रहा। उसके पेट में चोट आने से घाव हो गया था। इसकी सफाई की गई।
डीएफओ अरविंद पीएम, एसडीओ एस.के. सोनी, आशीष खेलवार, रेंजर राजेश चौहान के साथ पूरी टीम दिनभर घायल हाथी के उपचार में जुटे रहे। एसडीओ सोनी ने बताया कि चार दिनों तक हाथी की निगरानी की जाएगी। अभी रेंज में 15 हाथी घूम रहे हैं। इनकी भी निगरानी की जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *