IMG_20241220_195744
Advertisements

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से सटे रूपनदेही जिले के यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज रानी गाऊ भैरहवा में बम मिलने की सूचना पर अफरा तफरी मच गई। कालेज प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुची नेपाली सेना ने बम को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस घटना की जाच में जुट गई है

शुक्रवार की सुबह भैरहवा मेडिकल कालेज परिसर के अंदर पार्किंग में एक प्रेशर कुकर बम दिखने के बाद अफरा तफरी मच गई। अस्पताल के लोग बाहर भागने लगे। बम दिखने की सूचना कालेज प्रशासन ने पुलिस को दिया

पुलिस उपाधीक्षक सूरज कार्की ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे मेडिकल कॉलेज मे माली द्वारा पेड़ काटने के क्रम मे एक पुराना प्रेशर कुकर बम मिला ‘बम पुराना में जंग लगा हुआ था प्रेशर कुकर का हैंडल रस्सी से बंधा हुआ था जिसे नेपाली सेना ने निष्क्रिय कर दिया है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *