FB_IMG_15833903806899830
Advertisements

छुरिया:जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने आरक्षक आत्महत्या मामले व आरक्षक भर्ती मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे यह पूरा मामला बेहद संवेदनशील हो चुका है यह भी जानकारी में आया है कि शव के हाथ पर लिखा था कि ‘कर्मचारियों को फसाया जा रहा है और अधिकारियों को बचाया जा रहा है’ यह लिखा होना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है आखिर कौन अधिकारी शामिल हैं और उन्हें कौन बचा रहा है। यह घटना हो जाना यह सब यही इशारा करते हैं कि इसमें कई बड़े लोगों का भी हाथ है जो कि प्रशासन में हैं और सवाल भी उठते हैं कि उन्हें बचाने वाले क्या सरकार में हैं?
और अब जो कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है वो किसके इशारे पर बनाया जा रहा है किसके इशारे पर अधिकारी आरक्षक भर्ती में घोटाला कर रहे थे यह सभी बड़े सवाल हैं।उन्होंने यह भी कहा कि अब जिस तरह से यह विषय बेहद संगीन हो चुका है और सवाल अनगिनत हैं इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच होनी बेहद जरूरी हो चुकी है ताकि जल्द से जल्द हजारों युवाओं के भविष्य से खेलने वालों और एक आरक्षक की आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों को चाहे वो कितने भी बड़े पद पर आसीन हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सके व कठोर से कठोर सजा मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *