IMG-20241222-WA0320
Advertisements

कोंडागांव, 22 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में कोंडागांव जिला अस्पताल को कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के अंतर्गत राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान कोंडागांव जिला अस्पताल को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों मिला। मुख्यमंत्री ने अस्पताल को ट्रॉफी और ₹20,00,000 का चेक देकर सम्मानित किया।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर स्थित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कोंडागांव जिले से मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, डीपीएम भावना महलवार, डॉ. बसंत तोड़े, हर्षा चौहान राजपूत, प्रशांत अचार्य सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

यह पुरस्कार कोंडागांव जिला अस्पताल की स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता, और अस्पताल के कामकाजी वातावरण में सुधार के लिए किए गए निरंतर प्रयासों को सराहते हुए दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *