IMG-20241223-WA0067
Advertisements

पीथमपुर। सेक्टर एक पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी बदमाश को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ओ पी अहीर की टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग करते दिनांक 3 अप्रैल को जिबरान कुरैशी, जाफर कुरैशी को 5 किलो ग्राम कीमत 1 करोड रूपये की जप्त कर गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी जाकिर फरार था।

देखे वीडियो 

https://youtu.be/tALZbQFKQ8M?si=ml1Ik1JpZk_qqEdu

अरोपी अपराध एनडीपीएस एक्ट मे घटना दिनांक से ही फरार था जिस पर धार एसपी ने 5,000 का ईनाम घोषित किया गया था। सोमवार को थाना प्रभारी व निरीक्षक ओमप्रकाश अहीर द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपी जाकिर पिता शाबीर हुसैन उम्र 51 साल निवासी ममन टोला देवास को सोमवार को बस स्टेण्ड देवास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पकड़ने में चांदनी सिंघार, के. के. परिहार, महेश यादव, सूरज तिवारी, मनीष चौहान, सर्वेश सिंह व प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *