Videoshot_20241230_212403
Advertisements

कोरबा/श्यांग। (सुखनंदन कश्यप) श्याग थाना क्षेत्र अंतर्गत चिर्रा में मिट्टी का टीला गिरने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला मामूली चोटे आई है। महिला घर की लिपाई पोताई करने के लिए मिट्टी लेने गई थी। खोदाई करते वक्त टीला गिर पड़ा. जिसके चलते यह हादसा हुआ है। मामले की जानकारी मिलने पर श्यांग पुलिस मौके पर पहुंची।

श्यांग थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महा सिंह ध्रुवे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम अपने हमराह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तत्पश्चात जेसीबी मशीन बुलवाकर गिरे हुए मिट्टी के टीले के मलवा को हटवाया। बुजुर्ग महिला की शव को निकालने के बाद ग्रामीणों ने मृतक की पहचान उत्तरा बाई राठिया पति हरिहर सिंह राठिया उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत चिर्रा के रूप में शिनाख्त किया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *