
कोरबा/उरगा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहंदा समपार फाटक से समीप एक युवक की सुबह ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है मृतक की पहचान संजय कुमार यादव 20 वर्ष पिता दिनेश कुमार यादव के रूप में किया गया बताया गया कि युवक गांव का ही रहने वाले हैं और वह सुबह शौच के लिए निकला हुआ था तभी रेल मार्ग में कोरबा से चांपा की ओर आ रही मेमू लोकल ने अपने चपेट में ले लिया
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।