IMG-20250105-WA0344
Advertisements

कोंडागांव, 05 जनवरी 2025: आज रविवार को जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय सामुदायिक भवन में उत्कल घासी समाज कोंडागांव ने एक भव्य शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियां संभाली और समाज के उत्थान के लिए संकल्प लिया। समारोह में प्रमुख रूप से तरुण नाग को अध्यक्ष, मोनू नायक एवं गुनमति नायक को उपाध्यक्ष, अमित कुमार को मुख्य सचिव, मनमोहन नाग एवं आकाश दास कोषाध्यक्ष, अमन सागर एवं कुमुद सोनानी को सह सचिव, अनूप भारती को संचार प्रभारी, दीपेश नायक को युवा अध्यक्ष तथा गणेश सोनानी को युवा उपाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई।

समारोह में उपेंद्र नाग, धीरेन्द्र नायक, मधुसूदन नायक, पिंकी नायक, गंगा सोनानी, खिलेंद्र भारती, चंदा भारती, सोनू भारती जैसे सांस्कृतिक प्रभारियों का भी विशेष योगदान रहा। इस रंगारंग कार्यक्रम में गौरव सोनानी का योगदान सराहनीय था।

विशेष सलाहकार महेंद्र सागर ने विधिवत नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान उत्कल घासी समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। ईस्ट देव महाप्रभु जगन्नाथ के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर समाज के वरिष्ठ जनों ने आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन खरे, रायपुर से आए समाज के वरिष्ठ सलाहकार लखन सागर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सोना और अधिवक्ता विधि सलाहकार प्रद्युम्न बेहरा भी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने समाज के विकास और उन्नति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

समाज के इस ऐतिहासिक आयोजन ने एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *