InShot_20250106_112941335
Advertisements

कोरबा/करतला- रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद सदस्य क्षेत्र क्र.11से जनपद सदस्य पद के लिए अक्तिसागर तथा ग्राम
पंचायत लीमडीह से सरपंच पद के लिए भुवन सिंह कंवर ने दावेदारी की है l
वर्तमान में अक्तिसागर आरकेस्ट्रा लोककला मंच लीमडीह के संस्थापक हैं। अक्ति सागर ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्र. – 11 से जनपद सदस्य के लिए दावेदारी की है, तथा ग्राम पंचायत लीमडीह(कापूपहरी) से सरपंच पद के लिए भुवन सिंह
कंवर ने दावेदारी की है l
तथा भुवन सिंह कंवर ने वर्तमान में केंद्रीय अध्यक्ष कंवर समाज
पंचगण के पद पर रहकर समाज की निष्ठा सेवा कर रहे हैं,
उन्होंने समाज एवं क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए तत्पर है, तथा हमेशा जनता के हितो मे काम किया है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *