IMG-20250107-WA0007
Advertisements

स्टोन यूथ एसोसिएशन छग के नए वर्ष के बैठक मुलमुला में सम्पन्न हुई एवं कई मुद्दों पे चर्चाएं हुई इसी कड़ी में ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक, समाज सेवी और यूथ लीडर सुग्रीव यादव ने नए साल की बधाई देते हुए युवाओं को संदेश दिया है कि इस बार के अपने क्षेत्रीय पार्षद पंच सरपंच जिला पंचायत जनपद पंचायत चुनावों में युवाओं को हिस्सा लेना चाहिए और चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि युवा ही अपने क्षेत्र के मूलभूत आवश्यकताओं और कमी को भलीभांति जानते व समझते हैं जिनमें मुख्य रूप से माने तो गांव नगर में स्वच्छता स्वास्थ्य शिक्षा इन सब में औरों से कही ज्यादा समझ और जिज्ञासा युवक युवतियों में ही होती है युवा आगे आएंगे तो इसमें सभी की भलाई है भारत युवाओ का देश है और युवा देश की रीढ़ की हड्डी है हमें हमारे देश का विकास करना है तो सर्वप्रथम हमें हमारे गांव, नगर अपने आसपास के क्षेत्रों से शुरुआत करनी चाहिए, और मेरा मानना है कि इसमें युवा अगर आगे आएं तो ग्रामीण क्षेत्र निरंतर विकास कार्य में आगे रहेगा, चाहे वो खेलकूद हो चाहे शिक्षा चाहे कोई अन्य विधा हो युवा चुनाव जीतकर आता है तो न केवल युवा वर्ग बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास होगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *