23293783_noteee
Advertisements

सावधान अब बाजार में दिखने लगें हैं, ₹500 के नकली नोट जिन्हें आम आदमी को पहचान पाना मुश्किल सा है। केवल अंग्रेजी में लिखे भारतीय रिज़र्व बैंक की वर्तनी (Spelling) में अंतर है, RESERVE BANK OF INDIA की जगह RESARVE BANK OF INDIA रिजर्व शब्द में S के बाद E के स्थान पर A है। कृपया 500 के नोट के लेन-देन में सावधान रहें।

पर्व त्योहार को लेकर बिहार में नकली नोट से लोगों को चूना लगाने की पूरी तैयारी है. तस्करों ने धड़ल्ले से बाजार में नकली नोट उतार दिए हैं. गुरुवार को ही पटना पुलिस ने पीएमसीएच के हॉस्टल से 12 लाख रुपए का नकली मिलने का खुलासा किया है, आग लगने के कारण सभी नोट जल गए थे. भारी मात्रा में नकली नोट मिलने को लेकर प्रशासन ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है बिहार पुलिस विशेष शाखा के महानिरीक्षक ने सभी जिले के एसपी और डीएम को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है, आईजी, डीआईजी, एसपी-डीएम को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है, साथ-साथ आम जनता को इस मामले में गंभीरता से समझाने का भी आदेश दिया गया है.नकली नोट मिलने के बाद प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि बड़े पैमाने पर तस्करों ने नकली नोट को बाजार में उतार दिया है. पूरे बिहार में इसे फैलाने की संभावना है. खासकर अभी मकर संक्रांति को लेकर लोग खरीदारी करने वाले हैं. ऐसे में लोगों को सर्तकता बरतने की जरूरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *