IMG-20250114-WA0007
Advertisements

जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि समय पर उपस्थिति और कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर, कृषि विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को सभी कार्य दिवसों पर अपने कार्यालय में कार्यालयीन समय पर अनिवार्यतः पहुँचने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा ने जल संसाधन विभाग, एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल तहसील कार्यालय अकलतरा, डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल ने शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया एवं समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालयों सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *