IMG-20250116-WA0044
Advertisements

पीथमपुर को अवेध मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी ओ पी अहिर द्वारा अवेध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु एक टीम बनाई गई। टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग करते दिनांक 20/10/2024 को आरोपीगण 1. नितेश पिता देवीसिंह मुकाती, 2. राजेश पिता जगदीश चौहन से 08 किलो ग्राम गांजा किमती 1,60,000 रूपये की जप्त कर गिरफतार किया गया था तथा आरोपी रवि रावत घटना दिनांक से फरार था। अरोपी अपराध क्र. 589/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे घटना दिनांक से ही फरार था आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा 5,000/- का ईनाम घोषित किया गया था फरार आरोपी रवि उर्फ गणपत रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम करोंदिया मोटा पुलिस थाना धरमपुरी जिला धार को दिनांक 15/01/2024 को मनाल होटल के सामने बस स्टेण्ड जिला इन्दौर से गिरफतार किया गया है।

 

उक्त के प्रकरण का खुलासा करने मे निरीक्षक ओ.पी. अहिर, उनि दशरथ सिहं मण्लोई, सउनि. के.के. परिहार, आर प्र.आर.463 सुरज तिवारी, प्र.आर. 225 महेश यादव, प्र.आर.824 मनीष चौहान, आर. 867 राहुल हिरवे आर. 872 शैलेन्द्र सिंह भदौरिया व सायबर सेल शाखा प्र.आर. सर्वेश सिंह व आर. प्रशांत की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *