IMG_20250121_103314
Advertisements

कोरबा :- प्रदेश भर में धान खरीदी का दौर अंतिम चरण में है और धान के व्यापार करने वाले लोग अफरा तफरी करने में लग गए हैं!

 

जानकारी के अनुसार कोरबा जिला के सक्ती भैसमा मार्ग पर सक्ती की ओर से पिकप वाहन CG 11 AQ 4634 के चालक यादराम यादव के द्वारा अवैध रूप से धान परिवहन कर रहा था जिसे लबेद बेरियर पर रोका गया और धान के संबंध में जानकारी ली गई लेकिन उसके द्वारा गोलमोल जवाब देने लगा कुछ देर बाद दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर आये और पिकप वाहन चालक से बातचीत करने लगे और गाड़ी चालू करके जबरदस्ती अपने साथ वापस सक्ती मार्ग की ओर लेकर भाग गए!

बेरियर में तैनात कर्मचारियों द्वारा तहसीलदार और उरगा थाना की दे दी गई है बेरियर में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई जिससे तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा के संबंध असहजता महसूस हो रही है और धान के व्यापार करने वाले लोगों की दबंगई सातवें आसमान में हैं! खबर प्रकाशन के बाद क्या बेरियर पर पुलिस बल की तैनाती की जावेगी बड़ा सवाल है? या दबंग धान माफिया दूसरे जिला से अवैध धान का परिवहन करके जिला में खपाते रहेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *