IMG-20250130-WA0455
Advertisements

छुरिया:छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव इन दिनों जोरो पर हैं, ऐसे में प्रत्याशियों नामांकन भरने में काफी उत्साहित है। इसी तारतम्य में आज तहसील कार्यालय में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 रंगीटोला से श्रीमती भावना अमित अग्रवाल ने नामांकन भर लिया है। जनपद क्षेत्र रंगीटोला के अंतर्गत आने वाले ग्राम नागरकोहरा,महराजपूर,पाटेकोहरा ,रंगीटोला ,कल्लूटोला , जनकपुर,बनियाटोला है।कार्यकर्ताओं का भी भारी समर्थन देखने को मिला जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 रंगीटोला में आने वाले सभी गांव से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीमती भावना अमित अग्रवाल अभी वे स्वयं जनपद पंचायत क्षेत्र में जाकर जनताओं की सेवा करने भारी आतुर है। और कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। भारी संख्या में कार्यकर्ता भी नामांकन दाखिल करने उनके साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *