IMG-20250202-WA0144(1)
Advertisements

कोण्डागांव, 03 फ़रवरी 2025: कोण्डागांव पुलिस और साइबर टीम ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी ईमरान खान को रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से हिन्दू देवी-देवताओं, साधु संतों और धार्मिक ग्रंथों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट और संदेश प्रसारित किए थे, जिससे धार्मिक समुदायों में आक्रोश फैल गया था।

प्रार्थी करन उईके की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध संख्या 46/2025 के तहत धारा 299 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर उसे रायपुर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक शशीभूषण पटेल, साइबर टीम के प्र.आर. राजेश मनहर, आर. संतोष कोड़ोपी, आर. अजय देवांगन, आर. चैतराम मरकाम और आर. अनील सहित रायपुर पुलिस ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आरोपी ईमरान खान को अब माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा, और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *