IMG-20250203-WA0010
Advertisements

छुरिया:छुरिया जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्र.02 रंगीटोला से श्रीमती दुर्गेश्वरी नीलेश पाल ने अपनी दावेदारी पेश कर नामांकन जमा की है।श्रीमती पाल ने अपने समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय छुरिया पहुंचकर फार्म जमा कर उन्होंने कहा कि, पंचायत अधिनियम के तहत आम नागरिकों को लाभ दिलाने संचालित की जा रही योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराने सहित ग्रामीणों के बेहतर विकास का उद्देश्य लेकर हम चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यदि उन्हें सेवा करने का अवसर प्रदान करती है तो निश्चित तौर पर जनपद क्षेत्र क्रमांक 02 की देवतुल्य जनता के सेवा का दावित्व निभाने के लिए तैयार रहेंगे और क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं हेतू हर संभव मदद करंगे।ज्ञात हो कि श्रीमति दुर्गेश्वरी नीलेश पाल अंचल के प्रतिष्ठित कृषक समाजसेवी हिरामन पाल की बहू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *