IMG_20250204_120903
Advertisements

भिलाई में सेक्टर-1 से नंदिनी की ओर जाने वाले ओवरब्रिज से उतरते ही रेत से भरा हाईवा (CG 07 CN 2697) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज पूरे छावनी कैंप 2 तक सुनाई दी।

ड्राइवर और परिचालक फंसे है
केबिन में जानकारी के अनुसार, लोहे के पोल से टकराने के बाद हाईवा का अगला हिस्सा पूरी तरह धंस गया, जिससे चालक और परिचालक बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों ने परिचालक को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर बुलाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *