IMG_20250205_100420
Advertisements

कोरबा- केंद्र सरकार की 2025 के केंद्रीय बजट पर भाजपा नेता झाम लाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो जिला कोरबा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केंद्रीय बजट मे सभी वर्ग के विकास व उत्थान पर ध्यान दिया गया हैँ, विशेष कर मध्यम वर्गीय परिवार व किसान के लिए अच्छी बजट हैँ KCC के तहत लोन की लिमिट को 3 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपया कर दिया हैँ। महिलाओ को 5 साल के लिए 2 करोड़ रूपये तक की टर्म लोन देने की सुविधा दी गई हैँ। आयकर छूट की सीमा को 12 लाख रुपया वार्षिक किए हैँ। इस बजट से स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सुधार होगा जिसमे दवाइयां भी सस्ती होंगी क्योंकि बजट मे जीवन रक्षक दवाइयां को टैक्स मुक्त किया गया हैँ भाजपा नेता झाम लाल साहू ने कहा की विकसित भारत की सपना को साकार करने के लिए 50 लाख करोड़ से ज्यादा का यह बजट देश वासियो के लिए समर्पित हैँ जिसमे भाजपा के केंद्र की मोदी सरकार ने सभी वर्ग व सभी क्षेत्र का विशेष ख्याल रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *