Videoshot_20250213_145435
Advertisements

के महापर्व में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 3 से सुनीता कंवर ने इस चुनावी रण में प्रचार का समर शंख फूंक दिया है । जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सुनीता कंवर को गाड़ा छाप आबंटित हुआ है जिसके प्रचार के लिए वे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं तथा जनता से आशीर्वाद लेने डोर टू डोर पंहुच रही है। सुनीता कंवर आज प्रचार में घिनारा, सूवरलोट, खूंटाकुड़ा, बेहरचुआं क्षेत्र के दौरे पर रहीं जिसमे असंख्य जन समुदाय केवल उनका नाम सुन कर ही अपने घरों से निकल कर सुनीता कंवर को विजय श्री का आशीर्वाद देने हेतु उमड़ पड़े और जनसमर्थन ऐसा कि सुनीता कंवर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांव मोहल्ले के युवा , महिलाएं उनके पीछे हो लिए । क्षेत्र के लोगों के दुख सुख के साथी तथा ग्रामीणों और युवाओं के दिल मे अपनी जगह बनाई। सुनीता कंवर शरुआत से ही क्षेत्र के विभिन्न जनकल्याण के मुद्दों को उठाते आये हैं और गांव के लोगों की मदद के लिए ततपर रहते हैं इस वजह से जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं इसलिए जनता उनके जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 पर दावेदारी से काफी उत्साहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *