IMG_20250215_125857
Advertisements

कोरबा- कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में 17 फरवरी को चुनाव होना है और चुनाव प्रचार जोरो पर है तो प्रचार के अंतिम दिन में

fजनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रत्याशी ममता राजेश पटेल भारी संख्या के साथ किया घर घर जन -सम्पर्क और उसे जनताओ का फूल जीत का आशीर्वाद मिल रहा है और उसके क्षेत्र के महिला एवं पुरुष युवा बच्चे भारी संख्या में नारा लगाते हुए दिख रहे है ऐसा माना जा रहा है कि इस बार क्षेत्रीय प्रत्याशी ममता पटेल को जरूर विजयी बनाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *