IMG-20250215-WA0019
Advertisements

जी हां आपको बता दें, इन दिनों नगरी निकाय निर्वाचन 2025 जोरों शोरों पर है इसी कड़ी में कोरबा नगरी निकाय के रिज़ल्ट आ गए है जहां वार्ड क्र. 29 से चार प्रत्याशी अलग अलग पार्टी से अपनी दावेदारी की थी जिनमें मनोज कुमार चौहान (आम आदमी पार्टी) को 156 वोट मिले, संजय लहरे (बहुजन समाज पार्टी)63, राम कृष्ण चौहान (भारती जनता पार्टी)1342, और डॉ. गोपाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस)1475 वोटों के साथ, भारती जनता पार्टी राम कृष्ण चौहान से कुल 133 वोटों से हरा कर अपनी दावेदारी सुनिश्चित की या कहे रोमांचक जीत हासिल की l मिली जानकारी के अनुसार डॉ. गोपाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) में इससे पहले भी नगरी निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके है उसमें भी उनको बखूबी 2 बार जीत हासिल हुई है यह तीसरी बार है कि जनता ने उसे अपना बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाया।

 

इसके लिए डॉ. गोपाल ने पूरे वार्ड वासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और वार्ड वासियों के साथ हमेशा कोई भी परेशानियों आने पर खड़े होने को कहां है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *