IMG-20250216-WA0190
Advertisements

बस्तर, 17 फरवरी 2025: एफ / 188 बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, बस्तर द्वारा 16 से 18 फरवरी 2025 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भावेश चौधरी कमांडेंट-188 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नेतृत्व में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन अभिज्ञान कुमार (द्वितीय कमांडिंग ऑफिसर) और बन्नाराम (सहा.कमांडेंट) की उपस्थिति में किया गया, और उद्घाटन मैच परोदा और खडपडी के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह में परोदा, पुसपाल, रतेंगा व ककनार के सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोग एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान स्थानीय जनता ने इस रोमांचक मैच का भरपूर आनंद लिया।

समापन समारोह 18 फरवरी 2025 को होगा, जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी और 10,000 रुपये नकद, उपविजेता को ट्रॉफी और 5,000 रुपये, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। सभी 16 टीमों को क्रिकेट किट भी प्रदान किया जाएगा।

साथ ही, 18 फरवरी 2025 को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंदों को कपड़े, कम्बल, पानी की टंकी, खाना बनाने के बर्तन, सोलर लालटेन, बच्चों के स्कूल बैग और स्टेशनरी, तथा कृषि उपकरण जैसे गैती और फावड़ा वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही, ग्रामीणों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा।

इस आयोजन का उद्देश्य सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच अच्छे संबंध स्थापित करना और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना है। 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा लगातार चौथी बार इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *