IMG-20250216-WA0037
Advertisements

कोरबा-करतला। कोरबा जिले के करतला ब्लाक अंतर्गत एवं जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 3 में निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री अजय कंवर ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। उन्होंने मौजूदा कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया की बहू कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कमला राठिया, वर्तमान जनपद अध्यक्ष सुनीता कंवर, भाजपा समर्थित प्रत्याशी हेमलता राठिया पति राजेंद्र राठिया, आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष जगलाल राठिया की पत्नी मोहलता राठिया और जनपद सदस्य त्रिवेणी राठिया जैसे दिग्गजों को उन्होंने मात दी है। 17 फरवरी को हुए मतदान में करीब 8 हजार वोटों के बड़े अंतर से सावित्री कंवर ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को बहुत बड़ी हार का सामना कराया है। और सावित्री अजय कंवर के जीत से उसके समर्थको में खुशी का माहौल है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *