IMG-20250221-WA0462
Advertisements
छुरिया :-जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी किरण रविन्द्र वैष्णव जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है। देर रात्रि में ही किरण रविन्द्र वैष्णव के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई, साथ ही कुमार साय साहू ,शीशुपाल साहू ,खिलेश साहू, दशरथ चंद्रवंशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि यह जीत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के सभी मतदाताओं व मेरे भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है।मैं आप सभी को सादर प्रणाम करती हूं।जिन्होंने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया हैं आप सभी नेव दिन-रात मुझसे भी ज़्यादा मेरे लिए मेहनत कर मुझे विजयी बनाया ।आपका आशीर्वाद और स्नेह सदैव ऐसे ही बना रहे, मैं निश्चित रूप से आप सभी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास निरंतर कार्य करूंगी। मोदी जी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के साथ गैंदाटोला क्षेत्र में भी सुशासन का सूर्योदय हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *