IMG-20250222-WA0138
Advertisements

कोंडागांव (छत्तीसगढ़), 22 फरवरी 2025:  नेशनल हाइवे 30 के फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक्सयूवी पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फरसगांव अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को रेफर किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु बैंगलोर से प्रयागराज जा रहे थे और एक्सयूवी में छह लोग सवार थे। हादसे में मारे गए और घायल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद, 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और हादसे के कारणों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *