IMG-20250222-WA0184
Advertisements

कोंडागांव, 22 फरवरी 2025:  नगर पालिका क्षेत्र के भेलवापदर वार्ड में अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत पाइपलाइन विस्तार का काम महीना भर पहले शुरू हुआ था। हालांकि, इस योजना में ठेकेदार की लापरवाही के कारण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। सेंट जेवियर स्कूल के पीछे स्थित अस्थाई मार्ग में पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा था, लेकिन काम को अधूरा छोड़कर ठेकेदार ने मार्ग को खोद दिया। इसके अलावा, सीसी सड़क को भी बीचों-बीच खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले आम नागरिकों की समस्याएं बढ़ गई हैं। सड़क खोदी जाने की वजह से आवागमन में रुकावटें आ रही हैं और लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे, भेलवापदर वार्ड के निवासियों ने इस मुद्दे पर वीडियो बनाकर मीडिया को भेजा और प्रशासन से इस स्थिति को शीघ्र सुधारने की मांग की है।

वार्डवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस लापरवाही का संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द सीसी सड़क को सही कर काम पूरा करना चाहिए, ताकि लोगों को और परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *