IMG-20250302-WA0151
Advertisements

कोंडागांव, 2 मार्च 2025: आज रविवार को नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन की लीड-36 द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस क्रम में कोंडागांव स्थित शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसका मार्गदर्शन प्राचार्य डॉ. सी. आर. पटेल और जिला संगठक रासेयो कोंडागांव शशिभूषण कन्नौजे ने किया।

इस चयन परीक्षा में 90 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 48 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में कुल 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 05 डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा के दौरान कमलेश मरकाम और देवेंद्र सेठिया ने पर्यवेक्षकों के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

लीड-36 कार्यक्रम के माध्यम से, राज्य भर से 70 छात्र-छात्राओं को जिनका पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें निःशुल्क सीजीपीएससी कोचिंग, लाइब्रेरी सुविधा, टेस्ट सीरीज और परीक्षा संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही, आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। यह परीक्षा कोंडागांव में प्रतिवर्ष आयोजित होती रही है और हर वर्ष महाविद्यालय के विद्यार्थी इस परीक्षा के माध्यम से चयनित होते हैं।

इस परीक्षा का आयोजन महाविद्यालय और कोंडागांव के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन चुका है, जिससे वे सरकारी सेवाओं की तैयारी में अपनी यात्रा को मजबूती दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *