IMG_20250303_161425
Advertisements

कोरबा- कोरबा जिले के ग्राम पंचायत देवलापाट के ग्रामीणों ने चुना अपना निर्विरोध सरपंच नरेंद्र बिंझवार को और नरेंद्र बिंझवार ने 03मार्च 2025दिन सोमवार को पंचायत भवन में सपत लेते हुए पंचायत के लिए किया यह घोषणा देवलापाट के निर्विरोध सरपंच भाजपा फरसवानी मंडल अध्यक्ष है और तीन पंचवर्षी सरपंच चुनाव जीतने के बाद चौथे बार निर्विरोध चुने जाने के बाद किया यह महत्वपूर्ण घोषणा पूरे करतला ब्लाक में 4बार लगातार सरपंच बनने वाले पहले ब्यक्ति भाजपा फरसवानी मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझवार है

1)गांव की फसल सुरक्षा की व्यवस्था करना

2)गांव की बहन विवाह योजना के अंतर्गत बहन की शादी में 5000 की राशि दिया जाएगा

3)किसी परिवार में किसी की मृत्यु होने पर 10000 की सहायता राशि दी जाएगी

4)एक साल के अंदर गांव में एम्बुलेंस की सुविधा दी जाएगी।

5)सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए गाँव के गणेश समिति को साउंड सिस्टम दिया जाएगा।

6)छुटे हुए आवास हीन परिवार को आवास प्लस 2 में जोड़ा जाएगा।

 

7)गांव के बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट कम्पनी में काम की लिए प्रयास किया जाएगा

8)गांव में गौ सेवकों के लिए गौठान का निर्माण किया जाएगा

सब चुनाव में वोट लेने के लिए करते हैं एक से बढ़कर एक घोषणा लेकिन देवलापाट के सरपंच ने निर्विरोध चुनाव जीतने के बाद सपत लेते हुए 03मार्च 2025 को किया यह महत्वपूर्ण घोषणा यह घोषणा से पूरे ग्राम पंचायत देवलापाठ की ग्रामीणों में खुसी की का ठिकाना नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *