IMG-20250309-WA0271
Advertisements

कोरबा-करतला विकासखंड के सभी ग्राम पंचायत में उपसरपंच के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गई है इसी के तहत ग्राम पंचायत जामपानी से सुखकुमार पटेल (मोटू)ने तीन वोटो से विजय हासिल किया है

ग्राम पंचायत जामपानी में कुल 14 वार्ड है जिसमें 14 पंच व सरपंच ने अपना वोट डाला है कल 15 वोटो में 9 वोट सुखकुमार पटेल व 6 वोट रामभरोस पटेल को प्राप्त हुआ है जिसके तहत तीन वोटो से सुखकुमार पटेल ने उपसरपंच के पद को हासिल कर लिया है 8 मार्च शनिवार को शाम 5:00 बजे सुखकुमार पटेल ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में विकास के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं ग्राम पंचायत में अनेक प्रकार की समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं जिसके लिए वे पंच सरपंच व ग्रामीणों की सहमति से अगला कार्य विकास के स्तर पर करेंगे. गांव में पानी सड़क व अनेक प्रकार की समस्याएं अभी भी निर्मित है जिनको वह प्राथमिकता देते हुए अपने ग्राम पंचायत में कार्य करेंगे उपसरपंच में तीन वोटो से विजई होने के लिए उन्होंने ग्राम वासियों व पंचों को शुभकामनाएं दी है वहीं गांव में खुशी के लहर बनी हुई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *