IMG-20250310-WA0084
Advertisements

कोंडागांव, 10 मार्च 2025: कोंडागांव नगर पालिका परिषद के मरारपारा वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद हेमा देवांगन ने रविवार को नगरपालिका कार्यालय में पार्षद पद की शपथ ली। इस अवसर पर एडीएम अजय उरांव एवं नगर पालिका के अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी ने कोंडागांव नगर पालिका चुनाव में 22 वार्डों के लिए अपने 22 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, जिसमें हेमा देवांगन ने मरारपारा वार्ड से जीत हासिल की है। वह कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव में एकमात्र निर्वाचित पार्षद हैं।

इस जीत के साथ ही हेमा देवांगन ने नगर पालिका चुनाव 2025 में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों को जीवित रखा है। उनकी जीत को पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

हेमा देवांगन ने शपथ लेने के बाद कहा, “मैं अपने क्षेत्रवासियों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी और विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।”

रविवार को नगर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था पर हेमा देवांगन ने किन्हीं निजी कारणों से समारोह में भाग नहीं लिया। हेमा देवांगन के शपथ ग्रहण के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *