IMG-20250313-WA0046
Advertisements

पीथमपुर। पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर एक और हमला सामने आया है। पीथमपुर नगर प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य पंडित पवन तिवारी ने डॉक्टर दीपक जैन दंपति पर मानसिक प्रताड़ना देने और खबर के खंडन के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। आक्रोशित पत्रकारों ने एसपी के नाम टीआई को ज्ञापन सौंपा।

शिकायतकर्ता के अनुसार, 9 मार्च 2025 को निजी होटल पर, पीथमपुर में पत्रकारों की एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी। इस प्रेस वार्ता में डॉक्टर दीपक जैन दंपति के खिलाफ कई दस्तावेजों के साथ चर्चा की गई थी। उक्त प्रेस वार्ता की खबर “लाइव भारत न्यूज” पर प्रकाशित की गई थी।

पत्रकार पर दबाव बनाने के आरोप

शिकायत के अनुसार, खबर प्रकाशित होने के बाद से डॉक्टर दीपक जैन दंपति लगातार पत्रकार पंडित निवारी को फोन कर खबर के खंडन करने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। यही नहीं, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल कुमारावत पर भी लेन-देन के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। पत्रकार ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि भविष्य में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा सकते हैं और उनकी जान-माल को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर भविष्य में कोई घटना घटती है, तो डॉक्टर दीपक जैन दंपति एवं उनके सहयोगी पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।

पत्रकारों में आक्रोश, निष्पक्ष जांच की मांग

इस मामले के बाद स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश है। पीथमपुर नगर पत्रकार क्लब के सदस्यों ने पुलिस से इस प्रकरण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *