IMG-20250315-WA0089
Advertisements

कोंडागांव, 15 मार्च 2025: पंचायत सचिव संघ ने शासकीयकरण की अपनी पुरानी मांग को लेकर 17 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद, पंचायत सचिव 18 मार्च से अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

कोण्डागांव पंचायत संघ के जिला अध्यक्ष रूपेश नेताम ने इस आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2025 को मंत्रालय का भी घेराव किया जाएगा।

यह निर्णय जनपद पंचायत संसाधन केंद्र में सचिव संघ की बैठक में लिया गया। पंचायत सचिवों ने अपनी लंबे समय से लंबित शासकीयकरण की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का फैसला लिया है।

धरना प्रदर्शन और हड़ताल की तैयारी को लेकर पंचायत सचिव संघ के सदस्य एकजुट हो गए हैं और सरकार से अपने अधिकारों की प्राप्ति की उम्मीद में संघर्षरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *