IMG-20250317-WA0175
Advertisements

कोंडागांव, 17 मार्च 2025:  राज्यभर में आज से कक्षा पाँचवीं और आठवीं की केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है। जिले के सभी विकास खंडों में परीक्षा के सुचारू संचालन की निगरानी के लिए उड़नदस्ता टीम गठित की गई है।

आज कोंडागांव विकास खंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उड़नदस्ता दल संकुल बुनागांव के जनपद प्राथमिक शाला बुनागांव पहुंचे, जहां उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कोंडागांव खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार दुबे और सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी ने केंद्र में बेहतर व्यवस्था के लिए शिक्षकों की सराहना की। साथ ही केंद्राध्यक्ष और वहां के शिक्षकों से परीक्षा संबंधित जानकारी लेकर संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

परीक्षोपरांत बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई। निरीक्षण दल में मंडल संयोजक रोशन बाबू सहारे, बीआरपी अशोक साहू, संकुल समन्वयक धरम देवांगन, केंद्राध्यक्ष प्रदीप नाग, संस्था के प्रधान अध्यापक सूरज नेताम और प्रतिभा जुर्री भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *