IMG-20250320-WA0044
Advertisements

 

जांजगीर चाम्पा -.  छत्तीसगढ़ में जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के डभराखुर्द गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद युवती ने भी कथित तौर आत्महत्या कर ली। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन युवक चित्रांशु पटेल की गांव में बेरहमी से पिटाई कर दी गई। गंभीर रूप से घायल चित्रांशु पटेल को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 18 मार्च को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद युवती ने गांव के एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पुलिस ने इस मामले में भुवनेश्वर पटेल, दयाराम पटेल, मोहन पटेल, राज केंवट, कृष्णकुमार पटेल और दरसराम पटेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *