IMG-20250320-WA0165
Advertisements

कोंडागांव, 20 मार्च 2025: श्रीराम मानस मंडल कोण्डागांव की विशेष बैठक संरक्षक श्री बीनू भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मंडल के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल 2025 को संध्या 6:30 बजे एनसीसी ग्राउंड, कोण्डागांव में देश के प्रख्यात सनातन धर्म प्रचारक एवं राष्ट्रवादी विचारक श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की भव्य तैयारियां प्रारंभ

इस बैठक में मंडल के अध्यक्ष श्री डी. एस. साहू, उपाध्यक्ष श्री ओम टावरी, सचिव श्री शिवलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री गणेश टावरी सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यों का विभाजन किया गया।

सनातन संस्कृति के प्रखर वक्ता हैं श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी

श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी अपने ओजस्वी भाषणों एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए प्रसिद्ध हैं। वे सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर बेबाक़ी से अपनी राय रखते हैं। उनके प्रवचनों से युवाओं में राष्ट्रप्रेम और धर्म के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। उनके कार्यक्रमों में देशभर से लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

कोंडागांव की जनता से अपील

श्रीराम मानस मंडल कोण्डागांव ने नगरवासियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। यह अवसर न केवल सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र प्रेम को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी के विचारों से सीखने और प्रेरणा लेने का भी उत्तम अवसर होगा।

कोंडागांव के नागरिकों से निवेदन है कि वे 23 अप्रैल को संध्या 6:30 बजे एनसीसी ग्राउंड पहुंचकर इस भव्य कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *