
filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 90; hdrForward: 4; highlight: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask: 8; brp_del_th: 0.0000,0.0000; brp_del_sen: 0.0000,0.0000; delta:1; bokeh:1; module: portrait;hw-remosaic: false;touch: (0.3982404, 0.26924032);sceneMode: 4194304;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 104.95298;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39;zeissColor: bright;
छुरिया – आज 15 साल हो गये हैं नगर पंचायत छुरिया को बने हुये जब नगर पंचायत बना तब नागरिकों को लगा था कि अब हमारे छुरिया का चहुंमुखी विकास होगा लेकिन छुरिया का दुर्भाग्य ही रहा कि विपरीत सरकार बनने के कारण कांग्रेस की सरकार ने भी कोई ठोस काम नहीं किये और जो कार्य प्रस्तावित हैं उन पर भी कोई अमल नहीं हुआ है। सारी समस्याओं को एक तरफ कर दिया जाय तो भी वर्तमान में पानी की समस्या से तो नहीं बचा जा सकता है पानी बहुत आवश्यक है सभी जन मानस एवं पशुओं के लिये फिर भी छुरिया नगर पंचायत में 3 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी बनी हुई है जो कभी पूरी नहीं भर पाती है कभी बिजली की समस्या तो कभी जल स्तर की गिरावट आम आदमी करे तो क्या करे ये सब बाते आम नागरिकों को समझाने से कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पायेगा। क्षेत्र के नेता और अधिकारियों को इस तरफ समय रहते ध्यान देना चाहिये तब जाकर जल संकट की घोर समस्या से पिनटा जा सकता है।
नगर पंचायत छुरिया में कुल 15 वार्ड हैं जिनमें लगभग 50 सार्वजनिक नल एवं 450 के आसपास निजी नल कनेक्शन है, जहां एक समय सुबह ही पेयजल की आपूर्ति की जा रही है वह भी मुश्किल से आधा घंटा चलता है नल जिससे पीने के पानी के लिए भी नगरवासियों को जूझते देखा जा रहा है। सार्वजनिक नलों पर तो पानी भरने को लेकर वाद-विवाद तक हो जाता है। कुल मिलाकर पूरे 15 वार्डों में पानी की समस्या है जिसके समाधान के लिये भाजपा के नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष से सभी आस लगाये बैठें हैं कि इस पानी की समस्या से जल्द ही निजात दिला पायेंगे हमारे नये नगर अध्यक्ष अजय पटेल। क्या एैसा हो सकता है, यह देखना चाहती है छुरिया नगर पंचायत की आम जनता।
छुरिया नगर पंचायत में है सिर्फ एक पानी टैंकर
नगर पंचायत छुरिया के 15 वार्डों में पानी पहुंचाने के लिये सिर्फ एक टैंकर है जिसके भरोसे पूरे नगर के 15 वार्डों में पानी की सप्लाई किए जाने से कई वार्डों में बहुत देर से पानी पहुंचता है जिसके कारण वार्डवासियों को घण्टों इंतजार करना पड़ता है। मजबूरन वार्डवासी लम्बी दूरी तय कर रहे हैण्डपंप के सहारे पीने की पानी व्यवस्था स्वयं कर रहे हैं लेकिन हैण्डपंप का पानी भी मटमैला और पीला पीला होने के कारण पीने योग्य नहीं है। इसलिये जिनके घर बोरवेल है उनसे पीने के पानी की मांग करते हैं उसके चलते बोरवेल वाले भी पानी देने में आना कानी करते हैं।
नगर के तीनों तालाबों में पानी की समस्या तालाब सूखने के कगार पर
नगर पंचायत छुरिया में 3 तालाब है और भीषण गर्मी के चलते तालाबो का पानी सूखने की कगार पर है। तालाबों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से तालाब का पानी मटमैला हो चुका है जिससे निस्तारी एवं पशुओं के पीने के लिये भी पानी की समस्या बनी हुई है। नागरिकों का तालाबों में नहाना तो लगभग अब बंद ही हो चुका है क्योंकि पानी कीचड़ युक्त है और बदबू भी आने लगी है पानी में नियमित सफाई होती तो बात कुछ और होती कुल मिलाकर तालाब अब उपयोगी नहीं रह गये हैं।
नगर पंचायत छुरिया के नागरिकों को अपेक्षायें
नगरवासियों को नेताओं और अधिकारियों से उम्मीद है कि जल्द से जल्द नगर पंचायत छुरिया में पानी की समस्या से छुटकारा दिलायें और दोनों समय पानी उपलब्ध कराने के लिये कोई ठोस कदम उठायें।