IMG-20250322-WA0477
Advertisements

कोंडागांव, 22 मार्च 2025: ग्राम पंचायत सातगांव में आई भीषण आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी। तेज़ हवाओं के कारण कई घरों की छतें उड़ गईं, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ। वहीं, किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिससे वे भारी संकट में आ गए हैं।

गांव के सरपंच और उपसरपंच ने तत्काल इस आपदा की जानकारी पटवारी को दी, ताकि प्रशासन द्वारा नुकसान का जायजा लेकर प्रभावित किसानों को राहत प्रदान की जा सके। लेकिन सूचना देने के बावजूद अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या सर्वेक्षण दल गांव में नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन उनकी सुध नहीं लेता तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। स्थानीय लोगों और किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द उचित मुआवजा और राहत पहुंचाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *