IMG-20250323-WA0536
Advertisements

कोण्डागांव, 23 मार्च 2025: कोण्डागांव पुलिस ने 10 सितंबर 2024 को हुई ट्रैक्टर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आर्यन पटेल (23 वर्ष) और महेंद्र सिन्हा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी महीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) द्वारा ग्राम उलेरा, करमरी, कावरा में पानी टंकी और पाइप लाइन का काम चल रहा था। करमरी पंचायत भवन के सामने खड़ा ट्रैक्टर यूपी 70 सीई 6164 रात में चोरी हो गया।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी आर्यन पटेल को रायपुर से और महेंद्र सिन्हा को गरियाबंद से पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल किया। चोरी किया गया ट्रैक्टर पिथौरा महासमुंद से बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों को 22 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर 23 मार्च 2025 को न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सुशील पटेल, प्रआर 083 राकेश जुर्री, आर 0-590 धन्नू पटेल और आर 0 788 राजू पानीग्राही ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *