IMG-20250324-WA0019
Advertisements

पीथमपुर:औद्योगिक नगरी पीथमपुर के राम रामेश्वर मंदिर में कृष्ण पक्ष दशमी पर महिलाओं ने दशा माता का विशेष पूजन किया । इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर दशा माता की पूजा अर्चना के साथ कथा श्रवण की , पूजन से एक दिन पहले रात्रि जागरण का आयोजन किया गया महिलाओं ने होली दहन के समय सूत की कुकड़ी ओर हल्दी की गांठों का पूजन किया दस दिनों तक कथा सुनने के साथ पीपल वृक्ष की पूजा ओर परिक्रमा की । व्रत के दौरान महिलाओं ने घर की समृद्धि और अन्न धन की प्राप्ति की कामना की , उन्होंने कच्चे सूत का डोरा लाकर पीपल की दस परिक्रमा करते हुए वृक्ष पर सूत लपेटा और दस गांठ लगाकर उसे अपने गले में धारण किया।कई स्थानों पर महिलाओं ने डोरे की पूजन के बाद राजा नल ओर रानी दमयंती की कथा का श्रवण किया महिलाओं ने अपने घरों में हल्दी कुम कुम के छापे लगाएं और घर की सफाई के लिए नई झाड़ू खरीदी इस अवसर पर सौभाग्यवती महिलाओं ने अपने परिवार के लिए मंगलकामनाएं की और बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया। विधिवत रूप से दशा माता का डोरा धारण कर अपने परिवार के शारीरिक स्वास्थ , मानसिक शांति और आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना के साथ पूजन अर्चन संपन्न किया । कुछ महिलाओं ने सुहागिनों को भोजन कराकर दशा माता का उद्यापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *