InCollage_20250623_184600153
Advertisements

इण्डोरामानगरकर सेक्टर नंबर 3 के मण्डलावदा के पास स्थित मित्तल अप्लायंस कंपनी जो सिक्का बनाने का कार्य करती है, उस कंपनी से तांबे की चोरी करते हुए तीन अआरोपियों को पीथमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम रोहित पिता लक्ष्मण राजपूत उम्र 31 वर्ष, दूसरा आरोपी जावेद पिता अब्दुल निवासी इंदौर, तीसरा आरोपी जीवन पिता बद्री चंद निवासी जावरा कॉलोनी सभी कम्पनी मे कार्य करते थे, साथ ही कंपनी से चोरी किया करते थे। इनकों चोरी करते हुए कम्पनी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा पकड पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों आरोपी पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किया गया 25 हजार का माल भी जब्त कर लिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *