IMG-20250624-WA0010
Advertisements

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिसिंग, कानून व्यवस्था और नागरिक जिम्मेदारियों की गहराई से जानकारी देना था।

थाना कोतवाली, कटघोरा, दर्री, बालको एवं सिविल लाइन क्षेत्र के विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को साइबर क्राइम, ट्रैफिक नियमों, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण अधिनियम जैसे अहम विषयों पर जानकारी दी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।अधिकारियों ने बताया कि एक जागरूक नागरिक बनने के लिए कानून का पालन, सामाजिक सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है।कार्यक्रम में छात्रों ने पुलिस कार्यप्रणाली को करीब से देखा, समझा और उसकी सराहना की।

कोरबा पुलिस ने घोषणा की कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जारी रहेंगे ताकि बच्चों में कानून व्यवस्था को लेकर जागरूकता और सहभागिता की भावना विकसित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *