
अब जिले के सराफा व्यापारियों को अपनी सुरक्षा बढ़ाने और अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन द्वारा अमरताल, अकलतरा स्थित आनंदम निधिवन रिसॉर्ट में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक एवं सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने बैठक में शामिल होकर सराफा व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा–सभी ज्वेलर्स अपनी दुकानों में CCTV कैमरे, पर्याप्त लाइटिंग, मजबूत शटर व लॉकर, तथा सायरन सिस्टम लगाएं। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें, और जरूरत पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
दुकान खोलने व बंद करने के दौरान अकेले न जाएं और रास्ते में अनावश्यक रुकने से बचें।सोना या चांदी बेचने आने वाले व्यक्तियों की पहचान जरूरी है — उनका आधार कार्ड, फोटो और पूर्ण पता रजिस्टर में दर्ज करें।यह सभी सुझाव सराफा एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किए गए। कार्यक्रम में जिले के सांसद, अकलतरा एवं जांजगीर-चांपा विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।