IMG-20250624-WA0016
Advertisements

मोपका थाना सरकंडा पुलिस ने बाइक चोरी के एक लंबे समय से फरार शातिर आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी राजू साहू उर्फ गोदला पिता संतोष साहू उम्र 21 वर्ष, निवासी कबीर चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा है।

मामला 10 जून 2025 का है, जब शिकायतकर्ता लेखराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (CG 10 BR 8538) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। बाइक को शरद जायसवाल के गैरेज के सामने लॉक कर खड़ा किया गया था।पहले इस मामले में विक्की उर्फ यशवंत साहू नामक आरोपी को 12 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जबकि दूसरा आरोपी राजू उर्फ गोदला तब से फरार था।सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल घेराबंदी कर राजू उर्फ गोदला को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी में उपयोग किए गए पाना, पेचकश, पेंचिस, और मोटरसाइकिल की चाबियां बरामद की गईं। आरोपी को 24 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में मोपका थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्रधान आरक्षक मोहन मुरली राठौर, आरक्षक मुरली भार्गव और फूलसाय नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *