
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से बड़ा खिलवाड़ सामने आया है। स्कूल परिसर के पास बिजली का मीटर जमीन से बेहद कम ऊँचाई पर लगाया गया है, जिससे हर दिन हजारों छात्र-छात्राएं खतरे के साये में स्कूल आते-जाते हैं।बारिश के मौसम में करंट लगने की संभावना और भी अधिक हो जाती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया है। स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार चेतावनी देने और अनुरोध के बावजूद मीटर को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।इस लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्र के अन्य शैक्षणिक संस्थानों की भी यही स्थिति है, जहां बिजली व्यवस्था अव्यवस्थित है और बारिश के दौरान ये स्कूल बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं।इसपर प्रशासन और विद्युत विभाग से अपील है कि ऐसे स्कूलों की तत्काल जांच कर जरूरी सुधार कराएं, ताकि भविष्य में किसी मासूम की जान को खतरा न हो और एक सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके