IMG-20250707-WA0002
Advertisements

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा नेता अपरांश सिन्हा पर 4.25 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस मामले में लैलूंगा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिससे नगर में उथल-पुथल और आक्रोश का माहौल बन गया है।

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता अली अहमद के अनुसार, उन्हें दो पोस्ट डेटेड चेक दिए गए–

₹2,00,000 का चेक दिनांक 20 दिसंबर 2024

₹2,25,000 का चेक दिनांक 10 जनवरी 2025

दोनों चेक तीन बार बैंक में जमा करने के बावजूद बाउंस हो गए। अली अहमद ने आरोप लगाया कि आरोपी ने जानबूझकर खाते में राशि न रखते हुए उन्हें चेक दिए, जो सीधे-सीधे पूर्व नियोजित धोखाधड़ी का मामला है।

FIR की मांग, सुप्रीम कोर्ट का हवाला

शिकायत में सुप्रीम कोर्ट के फैसले “ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश शासन (2013)” का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य बताया गया है। अली अहमद ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (पूर्व धारा 420, IPC) के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस, बढ़ा जन आक्रोश

पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। वहीं, नागरिकों और व्यापारी संगठनों में गहरा रोष है। लोगों ने कहा –ऐसे लोग न केवल व्यक्ति, बल्कि पूरी व्यवस्था को ठगते हैं।
जनता बोली – “अब कोई चुप नहीं बैठेगा”
स्थानीय समाज का कहना है कि यदि इस तरह की ठगी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाज में लेन-देन का भरोसा टूट जाएगा। यह मामला केवल एक शिक्षक नहीं, पूरे सामाजिक ताने-बाने की सुरक्षा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *