IMG-20240923-WA0236
Advertisements

कोंडागांव, 24 सितंबर 2024/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में लोगों से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुना। जनदर्शन में आज 22 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर जनदर्शन में नवीन शासकीय महाविद्यालय मर्दापाल के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं का अभाव की शिकायत की जिसमें कलेक्टर ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवेदन पर अवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम सुखबेड़ा के निवासियों ने प्राथमिक शाला में शिक्षकों की मांग, ग्राम फुलझर के ग्रामीणों ने पुलिया एवं रोड़ की मांग, ग्राम कोदाबेड़ा के ग्रामीणों ने वनाधिकार पट्टे की मांग सहित विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर ग्रामीणजनों से आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *